अच्छी खबर ::; बिजली सरचार्ज में छूट को ओटीएस 31 दिसम्बर तक

अच्छी खबर ::; बिजली सरचार्ज में छूट को ओटीएस 31 दिसम्बर तक



 

प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उनकी सुविधा के लिए प्रदेश सरकार एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने जा रही है। यह योजना 08 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक कुल 54 दिनों तक तीन खंडों में लागू की जाएगी। 

घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया

 पहला चरण 08 से 30 नवंबर, दूसरा 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तथा तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है।

बकाये पर किस्तों में भुगतानः 

समस्त विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी - 4बी (निजी संस्थान ), एलएमवी-5 (निजी नलकूप ) एवं एलएमवी - 6 (औद्योगिक) उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किस्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post