इलाहाबाद विवि :: आवेदन को पांच दिन बचे, पीएचडी के लिए 3300 पंजीकरण

इलाहाबाद विवि :: आवेदन को पांच दिन बचे, पीएचडी के लिए 3300 पंजीकरण



• क्रेट-2022 में 735 सीटों पर 6000 से अधिक पंजीकरण हुए थे • इस बार 1170 सीटों के सापेक्ष कम पंजीकरण की आशंका


 इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इवि ) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा क्रेट-2023 की पंजीकरण प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी। आखिरी तारीख में पांच दिन बचे हैं और अभी तक पंजीकरण का आंकड़ा 3300 ही पहुंचा है। इसमें भी 1800 ने ही फीस जमा की है। ऐसे में इवि प्रशासन कम आवेदनों को लेकर चिंतिंत है। कारण है कि पिछले वर्ष 6000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और इससे अधिक पंजीकरण हुए थे I

इवि में एडीसी और एसपीएम डिग्री कालेज में चार विषयों की 22 सीटें बढ़ गई हैं। इसकी वजह से पीएचडी के 51 विषयों में सीटों की संख्या बढ़कर 1170 हो गई हैं। क्रेट-2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 3300 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है और 1798 ने फीस जमा कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लिया है। इवि में शिक्षकों की नई नियुक्तियों के कारण क्रेट 2023 के लिए 500 सीटें बढ़ी थी । इवि प्रशासन ने 1148 सीटों


(733 विश्वविद्यालय में और कालेजों में 415) के लिए आवेदन मांगे थे। इस बार तीन विदेशी भाषाओं जर्मन, फ्रेंच और रशियन के साथ एक्सपेरीमेंटल मिनरोलाजी एंड पेट्रोलाजी तथा गांधी एवं शांति अध्ययन में पीएचडी शुरू कराई थी। इसबार 1170 सीटें है पर अभी तक पंजीकरण की संख्या पांच हजार का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि इलाहाबाद डिग्री कालेज ने मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में दो, संस्कृत में छह और दर्शनशास्त्र में चार सीटें और है।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post