3 लाख दिव्यांग छात्रों की पहली बार विशेष परीक्षा , भाषा व गणित में परखी जाएगी स्टूडेंट्स की एबिलिटी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

3 लाख दिव्यांग छात्रों की पहली बार विशेष परीक्षा , भाषा व गणित में परखी जाएगी स्टूडेंट्स की एबिलिटी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


 


 प्रदेश में तीन लाख से अधिक दिव्यांग छात्रों की पहली बार विशेष परीक्षा की जाएगी. भाषा व गणित में इनकी दक्षता को परखा जाएगा. दिव्यांग छात्रों को भी निपुण बनाने के लिए अगले वर्ष मार्च के अंत में यह परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा के परिणाम के आधार पर जरूरी सुधार किया जाएगा ताकि उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप उनको सामान्य स्तर पर अवसर प्रदान किया जा सके.

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिला व ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित कर इस परीक्षा की निगरानी करें. राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. समर्थ एप पर रजिस्टर्ड दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए विशेष कैंप के साथ-साथ विशेष शिक्षकों के माध्यम से इन्हें पढ़ाया जाता है. विद्यार्थियों ने कितना और क्या सीखा, इसका अभी तक बेहतर ढंग से मूल्यांकन नहीं हो रहा था. अब परिषदीय स्कूलों के सामान्य विद्यार्थियों की तरह ही इन दिव्यांग छात्रों की भी परीक्षा लेकर निपुण बनाया जाएगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. फिर सरल एप पर अपलोड किया जाएगा.


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post