मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम व सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स) भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें हवलदार पद के लिए 4380 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण, उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
एमटीएस और हवलदार (सीबीआइएन - सीबीएन) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन एसएससी ने 30 जून को जारी किया था। इस परीक्षा के माध्यम से एमटीएस के 1366 और हवलदार के 396 पदों पर भर्ती होनी है। रिक्त पदों के सापेक्ष देशभर से 25,47,333 आवेदन आए थे। इसमें यूपी और बिहार के 7,99,504 अभ्यर्थी थे। एसएससी की ओर से एक घंटे की आनलाइन परीक्षा एक से 14 सितंबर तक हुई थी। करीब दो महीने के भीतर हवलदार पद का परिणाम जारी किया गया है। 4380 सफल अभ्यर्थियों में से 1710 अनारक्षित हैं, जबकि 390 ईडब्ल्यूएस, 590 एससी, 410 एसटी और 860 ओबीसी वर्ग के हैं। सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण के लिए एसएससी की ओर से तिथि जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद एमटीएस और हवलदार का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
Post a Comment