प्रदेश के 5 कृषि विवि में शिक्षकों के 1261 में से 707 पद खाली , कर्मचारियों के भी 2214 में से 668 पद रिक्त ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश के 5 कृषि विवि में शिक्षकों के 1261 में से 707 पद खाली , कर्मचारियों के भी 2214 में से 668 पद रिक्त ,क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 






 प्रदेश के 5 कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कुल 1261 पदों में से 707 पद खाली हैं। जबकि गैर शैक्षणिक संवर्ग के 2214 पदों में से 668 पद खाली हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रिक्त पदों को भरे जाने की प्रक्रिया जारी है। इस पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पदों को भरने के लिए सरकार जो आदेश करती है, उसका पालन करानी की जिम्मेदारी भी सरकार की है।

विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कृषि विश्वविद्यालयों में सृजित और रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था। इस पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि, कानपुर में शैक्षणिक संवर्ग के कुल 224 पद सृजित व 194 पद रिक्त हैं। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि अयोध्या में 396 पद सृजित और 204 पद रिक्त हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि मेरठ में 396 पद सृजित व 255 पद रिक्त हैं। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, बांदा में शैक्षणिक संवर्ग के कुल 126 पद सृजित व 37 पद रिक्त हैं।

सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विवि प्रयागराज में शैक्षणिक संवर्ग के 119 पद सृजित एवं 17 पद रिक्त हैं। इसी तरह से गैर शैक्षणिक पदों के सृजित व रिक्त पदों का ब्यौरा रखा। उधर, सपा के लाल बिहारी यादव के सवाल के जवाब में पिछड़ा वर्ग मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज, घोरावल (सोनभद्र) में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास संचालित कर दिया गया है।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post