700 प्रयोगशाला सहायकों को दिवाली का तोहफा , 13 साल की लड़ाई के बाद मिलेगी प्रोन्नति

700 प्रयोगशाला सहायकों को दिवाली का तोहफा , 13 साल की लड़ाई के बाद मिलेगी प्रोन्नति 



 

 प्रदेश के 700 से अधिक प्रयोगशाला सहायकों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। इन सभी को छह माह का लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद प्रोन्नति दी जाएगी। इसके लिए प्रयोगशाला सहायक करीब 13 साल से संघर्ष कर रहे हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक लंबे समय से लैब टेक्नीशियन के रूप में प्रोन्नति की मांग कर रहे हैं। लंबी लड़ाई के बाद महानिदेशक (प्रशिक्षण) ने 700 प्रयोगशाला सहायकों को लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण का आदेश जारी कर दिया है। इन सभी को एक दिसंबर से संबंधित जिला एवं मंडलीय चिकित्सालयों में छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद इन्हें लैब टेक्नीशियन पद पर प्रोन्नति दी जाएगी।

सहायक उप्र. प्रयोगशाला एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री सीएल गुप्ता ने बताया कि प्रयोगशाला सहायकों को लैब टेक्नीशियन के पद पर प्रोन्नति के लिए आठ सितंबर 2010 को आदेश हुआ था। लेकिन करीब 13 साल बाद सरकार ने दिवाली पर यह तोहफा दिया है। इससे प्रयोगशाला सहायकों में खुशी की लहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post