नॉएडा में छात्रा ने मां के साथ विवि पहुंचकर परीक्षा दी , 75 प्रतिशत उपस्थिति ना होने से छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

नॉएडा में छात्रा ने मां के साथ विवि पहुंचकर परीक्षा दी , 75 प्रतिशत उपस्थिति ना होने से छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 

 सेक्टर-125 विश्वविद्यालय की छात्रा सानिया यादव ने गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा दी। इलाहबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के चलते बुधवार को छुट्टी के दिन घर पर मामले की सुनवाई करते हुए छात्रा को पूरक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी थी। विश्वविद्यालय ने 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी ना होने के कारण छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद छात्रा ने हाईकोर्ट का रुख किया।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम निवासी सानिया यादव ने एमिटी विश्वविद्यालय से एमबीए (मीडिया) का कोर्स किया है। उनकी गुरुवार को मार्केटिंग मैनेजमेंट को पूरक परीक्षा थी, लेकिन इस विषय की कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति न होने का हवाला देकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा के एक दिन पहले तक छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। छात्रा के अधिवक्ता अवनीश त्रिपाठी और प्रशांत कुमार ने बताया कि सानिया विश्वविद्यालय में मार्केटिंग मैनेजमेंट की सभी कक्षाओं में भौतिक रूप से उपस्थित हुई, उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत है, लेकिन तकनीकी खामी के कारण पोर्टल पर उसकी उपस्थिति अपर्याप्त दर्शाई गई है। यदि छात्रा को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाता है तो वह अपने छह बहुमूल्य महीने गवां देगी। अदालत ने मामले के तथ्यों व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्रा को पूरक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी। गुरुवार को छात्रा सानिया अपनी मां के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा देने के लिए पहुंची। उनके अधिवक्ता ने बताया कि समय पर परीक्षा में बैठने की अनुमति न मिलने के चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। अधिवक्ता ने दावा किया है कि छात्रा के अलावा विश्वविद्यालय में कई अन्य छात्र व छात्राएं भी है, जो इसी तरह की परेशानी से जुझ रहे हैं।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post