एसएससी मध्य रीजन में 85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी एसएससी की सीएचएसएल की परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी मध्य रीजन में 85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी एसएससी की सीएचएसएल की परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल ) - 2023 की टियर- 2 परीक्षा में 85.21 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इसी के साथ भर्ती की परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इसका अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। इस भर्ती को वर्ष भर से भी कम समय में पूरा कर लिया जाएगा। टियर-2 परीक्षा के लिए बरेली, भागलपुर में एक-एक, कानपुर, लखनऊ, पटना में तीन-तीन और प्रयागराज में चार केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक रही।

 इस परीक्षा में यूपी और बिहार के 5135 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। उसके सापेक्ष पहली पाली में 4391 और दूसरी पाली में 4360 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। सबसे ज्यादा उपस्थिति भागलपुर के केंद्र पर 87.64 प्रतिशत रही। पहले यह भर्ती तीन चरणों में पूरी होती थी । अब इसे दो चरणों में ही सीमित कर दिया गया है । टियर-2 के साथ ही टाइपिंग टेस्ट भी हो गया है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि रिक्त 1762 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इसका अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। चयनितों के प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित विभाग करेंगे और फिर वह नियुक्ति देंगे।


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post