प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान , राज्य सरकार का फैसला

 प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान , राज्य सरकार का फैसला 




आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान शुरू हो गया। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। इसकी निगरानी के लिए हर ब्लाक में नोडल टीम का गठन किया गया है। यह टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है। अभी तक कुल आठ करोड़ लाभार्थियों में से 4.15 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की और से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची में शामिल वे परिवार जिसमें छह या उससे अधिक सदस्य हैं और ऐसे परिवार जिसमें सिर्फ बुजुर्ग हैं उन्हें भी अब योजना से जौड़ा गया है। ऐसे कुल 3.18 करोड़ लाभार्थियों में से अभी एक करोड़ के ही कार्ड बने हैं। अब बाकी लाभार्थियों के कार्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है। दीपावली पर दूसरे राज्यों में रह रहे तमाम लोग यूपी लौट रहे हैं। ऐसे में राशन दुकानदारों की मदद से इन्हें चिह्नित कर कार्ड बनाया जाएगा

• आठ करोड़ में से 4.15 करोड लाभार्थियों के बने हैं कार्ड


आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैंसर रोगियों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। अभी तक 1.18 लाख कैंसर रोगी इस योजना से इलाज करा चुके हैं। अभी तक 312 करोड़ रुपये इनके उपचार पर सरकार ने खर्च किए हैं। मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के साथ-साथ 398 कैंसर अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह ने साझा की।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post