काम की खबर :: इस माह दिवाली और छठ समेत नौ दिन बंद रहेंगे बैंक , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

काम की खबर :: इस माह दिवाली और छठ समेत नौ दिन बंद रहेंगे बैंक , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 


नवंबर में धनतेरस, दिवाली, छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे हैं। इन सभी पर्व के अवकाश को मिलाकर इस महीने नौ दिन बैंक बंद रहेंगे। जिस कारण लोगों को परेशानी हो सकती है। बैंकों के बंद रहने का असर एटीएम पर भी पड़ने की संभावना है।

 नवंबर महीने में त्योहारी सीजन की वजह से नौ दिन बैंक नंद रहेंगे। धनतेरस, दिवाली और ठ के बीच इस माह सरकारी दफ्तरों और बैंकों में नौ दिन की छुट्टी रहेगी। त्योहारों के मद्देनजर एटीएम पर ही दबाव रहेगा। ऐसे में समय से लोगों को नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। एलडीएम गोपाल शेखर झा ने बताया कि अवकाश पर एटीएम चालू रहेंगे। एटीएम में पैसा की कमी नहीं होने पाएगी। त्योहार पर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इन तारीखों को रहेगा अवकाश

05 नवंबर रविवार

11 नवंबर

15 नवंबर

द्वितीय शनिवार

12 नवंबर

रविवार

13 नवंबर

गोवर्धन पूजा

भैया दूज

19 नवंबर

रविवार

25 नवंबर:

चौथा शनिवार

26 नवंबर गुरु नानक जयंती 

27 नवंबर

रविवार


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post