प्रदेश में प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी , जल्द मांगा शिक्षा चयन आयोग, विज्ञापन में जोड़ें रिक्त पद , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी , जल्द मांगा शिक्षा चयन आयोग, विज्ञापन में जोड़ें रिक्त पद , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में कोरम पूरा नहीं होने से अटकी भर्ती तथा राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन में देरी के कारण प्रतियोगियों में नाराजगी है। वर्ष भर से ज्यादा समय से एडेड शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन लिए जाने के बावजूद परीक्षा नहीं कराई गई। ऐसे में अब तक रिक्त हुए अन्य पदों को विज्ञापित पदों में जोड़कर जल्द शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित कर भर्ती पूरी कराए जाने की मांग की गई है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जून 2022 में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के 4163 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए आवेदन लेने के बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भी परीक्षा नहीं करा सका है। इसमें 90 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने कहा है कि नया चयन आयोग गठित किए बिना प्र चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में कोरम पूरा न कर प्रतियोगियों के साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने मांग की है चयन आयोग के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। साथ ही विज्ञापित पदों में रिक्त अन्य पदों को जोड़कर जल्द परीक्षा कराकर भर्ती पूरी की जाए, अन्यथा विलंब होने पर लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया अटक सकती है।


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

 

Post a Comment

Previous Post Next Post