यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के रंग में होगा परिवर्तन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के रंग में होगा परिवर्तन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 



यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कापियों की अदला-बदली नहीं की जा सकेगी। इसके लिए बोर्ड की तरफ से कापियों के रंग में इस बार बदलाव किया गया है। कापियों के बीच में बार कोड दर्ज रहेगा।

जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वर्ष 2023-24 में करीब एक लाख 77711 छात्र- छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 93521 व इंटरमीडिएट में 84190 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने इस बार कापियों के रंगों में बदलाव किया है। वहीं, कापियों के बीच में बार कोड भी होगा। जिससे पिछले साल की कापियों का उपयोग नकल माफिया न कर सकें । सूत्रों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा में छात्र- छात्राओं की कापियों में अब बार कोड मध्य में मिलेगा। इससे पुरानी कापियों का उपयोग संभव नहीं होगा। हाईस्कूल की कापियों में अंकित विवरण का रंग काला कर दिया गया है।

  हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा पुरानी कापियों का नकल माफिया प्रयोग न कर सकें, | इसके लिए बोर्ड की तरफ से रंग में बदलाव किया गया है। कापियों के बीच में बार कोड होगा । मनोज कुमार मिश्रा, डीआईओएस

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर



Post a Comment

Previous Post Next Post