इलाहाबाद विश्वविद्यालय :: पीएचडी की बढ़ी सीटें, पर आवेदक की संख्या कम

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय  :: पीएचडी की बढ़ी सीटें, पर आवेदक की संख्या कम





संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) के तहत पीएचडी में प्रवेश होंगे। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 14 नवंबर की सुबह दस बजे तक पीएचडी में प्रवेश के लिए 5759 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है जबकि 3730 ने फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर दिया है। क्रेट 2022 में 43 विषयों के 709 सीटों के सापेक्ष 6780 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार पीएचडी में 51 विषयों के 1170 सीटों के सापेक्ष अब तक 5759 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। क्रेट 2023 के तक विश्वविद्यालय परिसर में 733 और 437 सीटों पर कॉलेजों में प्रवेश होगा।

विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में बढ़ सकती है अंतिम तिथि

ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। फीस जमा करने में छात्रों को समस्या हो रही है। अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत प्रवेश प्रकोष्ठ से कर दी है। क्रेट 2023 के चेयरमैन प्रो. नीलम यादव ने कहा कि बुधवार को इस पर निर्णय होगा।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


 

Post a Comment

Previous Post Next Post