बेसिक शिक्षा : शिक्षकों का एक से दूसरे जनपद में परस्पर तबादले का मांगा ब्योरा , रजिस्ट्रेशन पत्र की कमी से जोड़ा बनाने से वंचित रहे हैं शिक्षक, लंबे समय से चल रही प्रक्रिया

 बेसिक शिक्षा : शिक्षकों का एक से दूसरे जनपद में परस्पर तबादले का मांगा ब्योरा , रजिस्ट्रेशन पत्र की कमी से जोड़ा बनाने से वंचित रहे हैं शिक्षक, लंबे समय से चल रही प्रक्रिया



प्रदेश में बेसिक  विद्यालयों के शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी गई है। विभाग ने सभी बीएसए से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी है। जो रजिस्ट्रेशन पत्र में कमी के कारण अपना पेयर नहीं बना सके थे। विभाग इनको पेयर बनाने का एक और अवसर दे सकता है। इसके बाद विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।

बेसिक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया जून से चल रही है। इसके लिए आवेदन व जोड़ा (पेयर) बनाने की प्रक्रिया 12 अक्तूबर तक पूरी की गई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि कुछ जिलों में शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण विवरण के कारण जोड़ा बनाने में शिक्षकों को जानकारी दो दिन में उपलब्ध कराने दिक्कत हुई है। को कहा है। इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने भी अपने यहां कार्मिकों से जुड़ी यह जानकारी मांगी है। 

बेसिक विद्यालय के शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया में हो रही देरी से शिक्षकों में नाराजगी बढ़ रही है। विभाग ने इससे जुड़ी सभी औपचारिकता पूरी कर ली है और अब तबादला जाड़े की छुट्टियों में करने की तैयारी है। जबकि शिक्षक इस प्रक्रिया को जाड़े की छुट्टियों से पहले पूरी करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह फिर लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post