नीतीश और तेजस्वी ने बिहार शिक्षक भर्ती के चयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरियों को लेकर किए बड़े ऐलान

 नीतीश और तेजस्वी ने बिहार शिक्षक भर्ती के चयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरियों को लेकर किए बड़े ऐलान




बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 120336 नए टीचरों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इनमें से 25 हजार शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया। अन्य चयनित शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्तिपत्र दिया गया। राज्य के 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक 602 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। तीन प्रमंडलों भागलपुर, पूर्णिया और सहरसा के अंतर्गत आने वाले जिलों के शिक्षक पटना के गांधी मैदान नहीं आए। इन 11 जिलों के सभी शिक्षकों को उनके जिले में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्तिपत्र सौंपा गया। पटना, नालंदा और वैशाली जिले के सभी सफल शिक्षक पटना पहुंचे थे।

2 माह में और 1.20 शिक्षक भर्ती होंगे
- सीएम ने कहा, 'हमने 10 लाख लोगों को नौकरी, 10 लाख को रोजगार के लिए कहा था। हम चाहते हैं कि 2 माह में शेष शिक्षकों की भर्ती करा ली जाए। 1.50 लाख से ज्यादा हो गया, आज 1.20 लाख आज हो गया। इसके अलावा 50 हेड मास्टर और 50 हजार पुलिस सिपाही । हम चाहते हैं कि डेढ़ साल में हम लोग 10 लाख कर दें। ये सब आज तक कहीं हुआ है क्या? 5 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिल गया है। 5 लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार हम पूरा कर रहे हैं।'

नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी का दर्जा
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि एक मामूली परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी बना देंगे । उन्होंने अगले 2 महीने में बचे हुए विद्यालय अध्यापकों के रिक्त पदों को भरे जाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी द्वारा 120336 नए शिक्षकों की भर्ती की गई है। बिहार में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार भर्ती हुई है। देश में कभी इतनी बड़ी बहाली नहीं हुई।

- सीएम ने कहा, 'हमने 10 लाख लोगों को नौकरी, 10 लाख को रोजगार के लिए कहा था। हम चाहते हैं कि 2 माह में शेष शिक्षकों की भर्ती करा ली जाए। 1.50 लाख से ज्यादा हो गया, आज 1.20 लाख आज हो गया। इसके अलावा 50 हेड मास्टर और 50 हजार पुलिस सिपाही । हम चाहते हैं कि डेढ़ साल में हम लोग 10 लाख कर दें। ये सब आज तक कहीं हुआ है क्या? 5 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिल गया है। 5 लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार हम पूरा कर रहे हैं।'

04.20 PM -  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा - नियोजित शिक्षकों को भी बहुत जल्द एक परीक्षा लेकर राज्यकर्मी बनाएंगे।

04.12 PM -  उन्होंने कहा कि हमलोगों ने नौकरी देने के मामले में चट-पट-झट सिस्टम विकसित किया है। चट में नियुक्ति के लिए फॉर्म भरा जाता है, पट में परीक्षा देनी होती है और झट से ज्वाइन करवाया जाता है। इससे हम आगे भी नियुक्ति करेंगे। नियुक्ति की प्रक्रिया चलती रहेगी।  आपको कैसी सरकार चाहिए, हिंदु मुस्लिम करने वाली, या नौकरी देने वाली। आप लोगों ने हमें नौकरी के नाम पर वोट दिया था, हम पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि जिस तरह से हमने नौकरी देने में नया सिस्टम बनाया है, उसी तरह आप भी चट मंगनी-पट विवाह कीजिए। अच्छे तरीके से काम कीजिए, बच्चों को पढ़ाइए।

04.05 PM -  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा - बीपीएससी ने रिकॉर्ड टाइम में यह भर्ती पूरी की। आज तक देश में एक विभाग में कभी भी एक ही दिन में 1.20 लाख जॉइनिंग लेटर नहीं दिए। ऐसा पहले कभी देश में नहीं हुआ। भर्तियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शुरू होने वाला है।

तेजस्वी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था। लेकिन क्या किया? कहां गया वो वायदा? नौकरी देने के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें धर्म-जाति में बांटकर वोट की राजनीति कर रहे हैं। आपने नौकरी के नाम पर वोट दिया, लेकिन आपको बेरोजगारी मिली, बुलडोजर मिला। लेकिन, हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवकों को न केवल नौकरी दी बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित किये हैं। 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर




Post a Comment

Previous Post Next Post