प्रदेश में राज्य कर्मचारियों को जनवरी से मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगा वेतन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

प्रदेश में राज्य कर्मचारियों को जनवरी से मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगा वेतन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 

 पहली जनवरी से सभी सरकारी कार्मिकों के लिए मानव संपदा पोर्टल के जरिये ही वेतन मिलेगा। इस संबंध में पूर्व में जारी शासनादेश का अधिकतर विभागों के पालन न करने पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रत्येक कार्मिक की पोर्टल पर ई- सर्विस बुक बनाने और पदोन्नति व गोपनीय रिपोर्ट संबंधी कार्य भी पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दिसंबर का जो वेतन एक जनवरी को देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा। सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी संबंधी कार्य भी 1 जनवरी 2024 से मानव संपदा पोर्टल से ही किए जाएं। वर्ष 2023-24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) भी पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन दाखिल की जाए। स्थानांतरण की स्थिति में कार्यमुक्त किए जाने और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी मानव संपदा पोर्टल से ही की जाए। 


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post