BPSC TRE 2: नई बिहार शिक्षक भर्ती में कुछेक दिनों में ही बंपर आवेदन, STET व CTET सर्टिफिकेट बनवाने में लगे अभ्यर्थी

 BPSC TRE 2: नई बिहार शिक्षक भर्ती में कुछेक दिनों में ही बंपर आवेदन,



 बीपीएससी के दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए पहले दिन 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा दिया है।
 वहीं, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 पदों के लिए पहले दिन 1300 फॉर्म भरे गये। अब तक दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए 2.34 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। वहीं, 1.70 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है। पंजीयन 14 नवंबर तक होगा। आवेदन 25 नवंबर तक कर सकते हैं। आवेदन की तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। पांच नवंबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 

बड़ी संख्या में गड़बड़ी के कारण अभ्यर्थी पंजीयन प्रक्रिया में सुधार की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि एसटीईटी 2019 के तीन विषयों का रिजल्ट संशोधित करके पुनः जारी किया गया है।
इधर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसा लगता है कि कुछ टीआरई टू के उम्मीदवारों ने अपने प्रमाणपत्र संख्या / क्रम संख्या के सामने एनए भरा है। ऐसे अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जिन्होंने अब तक नहीं भरा है, वे ज्यादा सावधान रहें। आवेदन करते समय सुधार कर लें।

■ 25 नवंबर है आवेदन करने की अंतिम तिथि

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर




Post a Comment

Previous Post Next Post