यूपी कर्मचारियों के DA के बाद अब इन लोगों की पेंशन बढ़ाएगी योगी सरकार? सवा 11 लाख लोगों को होगा फायदा
दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों का डीएम बढ़ाने के बाद अब योगी सरकार अब दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ा सकती है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा भी सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। वर्तमान में यूपी में 11.26 लाख दिव्यागों को 1000 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन दी जा रही है। वर्ष 2017 से अब तक 250678 नए दिव्यांजन इस योजना में शामिल किए गए हैं।
वर्तमान में दिव्यांजन पेशन योजना के तहत 1100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। नरेंद्र कश्यप ने बताया कि पेंशन में वृद्धि किए जाने पर विभाग को 550-600 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी। यह पूछे जाने पर कि कब तक यह वृद्धि हो जाएगी, कश्यप ने कहा कि हम प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दिव्यांगजनों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के समुचित अवसर मिलने चाहिएं। कामकाज की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनो को दिव्यांग पेंशन योजना से जोड़ें।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को देने का कार्य किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए। पिछड़े वर्ग के युवाओं के कंप्यूटर प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शादी अनुदान योजना के आवेदनों को समयबद्ध निस्तारित कर योजना का लाभ दिया जाए। पिछडे वर्ग विभाग के तहत संचालित छात्रावासों की मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। पिछड़े वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति समय से दिलवाने पर जोर दिया गया।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
Post a Comment