DAILY CURRENT AFFAIRS :: 07 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

DAILY CURRENT AFFAIRS :: 07  नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 



1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन सा देश बना है?

(a) कनाडा 

(b) केन्या 

(c) साउथ अफ्रीका 

(d) चिली

2. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

(a) शाई होप

(b) निकोलस पूरन

(c) सुनील नरेन 

(d) जेसन होल्डर


3. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीता?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) पंजाब

(d) बड़ौदा 


4. विश्व क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने है?

(a) डेविड वार्नर 

(b) शाकीब अल हसन 

(c) एंजेलो मैथ्यूज 

(d) बाबर आजम 


5. दूसरे 'वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम' का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) लंदन

(b) हेग 

(c) न्यूयॉर्क

(d) नई दिल्ली 


6. एपीडा ने भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(a) पोर्टर 

(b) फ्लिपकार्ट

(c) लुलु हाइपरमार्केट 

(d) अमेजन 


7. 'बाल विज्ञान महोत्सव' का उद्घाटन किसने किया?

(a) अमित शाह 

(b) राजनाथ सिंह 

(c) डॉ. जितेंद्र सिंह 

(d) अनुराग ठाकुर 


उत्तर:-


1. (d) चिली 


दक्षिण अमेरिकी देश चिली अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का 95वां सदस्य बन गया है. आईएसए 120 से अधिक हस्ताक्षरकर्ता देशों का गठबंधन है. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना भारत और फ्रांस के संयुक्त प्रयास के रूप में की गई थी. वर्तमान में, 116 देश ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षरकर्ता हैं.


2. (c) सुनील नरेन 


वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय नरेन ने 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 T20 मैच खेले है. सुनील नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 165 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए है. नरेन ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए 2019 में खेला था. नरेन ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी आधारित लीग खेलना जारी रखेंगे. 


3. (c) पंजाब


पंजाब की क्रिकेट टीम ने बड़ौदा की टीम को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. अनमोलप्रीत सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत में एक घरेलू T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप है, जिसे BCCI द्वारा आयोजित कराया जाता है. 


4. (c) एंजेलो मैथ्यूज 


श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है. वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टाइम आउट दिया गया. नियमों में 'टाइम आउट' भी एक प्रकार का आउट माना जाता है. ICC के 40.1.1 के अनुसार, विकेट गिरने के बाद 3 मिनट के भीतर बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने के लिए आना होता है. गौरतलब है कि इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट निर्धारित किया गया है. 


5. (b) हेग 


हाल ही में, केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल हेग में दूसरे 'वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम' (World Local Production Forum) में भाग ले रहा है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक पहल है. पहले वर्ल्ड लोकल प्रोडक्शन फोरम का आयोजन साल 2021 में किया गया था. इसका आयोजन इस महीने की 6 से 8 तारीख तक किया जा रहा है.  


6. (c) लुलु हाइपरमार्केट 


कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लुलु हाइपरमार्केट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. लुलु हाइपर मार्केट रिटेल श्रृंखला के साथ एपीडा के निर्धारित उत्पादों को जोड़ा जायेगा. एपीडा एक भारतीय शीर्ष-निर्यात व्यापार संवर्धन सक्रिय सरकारी निकाय है इसकी स्थापना 1986 में की गयी थी. 


7. (c) डॉ. जितेंद्र सिंह 


केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बाल विज्ञान महोत्सव (Children Science Festival) का उद्घाटन किया. डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में लगे स्टालों का भी दौरा किया. इसका आयोजन वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद -भारतीय समवेत औषध संस्थान द्वारा किया गया.


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post