DAILY CURRENT AFFAIRS :: 08 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में ,क्लिक करे और पढ़े

DAILY CURRENT AFFAIRS :: 08 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स  के घटनाक्रम एक पंक्ति में ,क्लिक  करे और पढ़े 



 1. गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में 200 पदकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम कौन बनी है- महाराष्ट्र 


2. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसके साथ मिलकर कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है- वाधवानी इंस्टीट्यूट 


3. नाटो ने 'शीत युद्ध-सुरक्षा संधि' को औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है, नाटो का मुख्यालय कहां है- ब्रुसेल्स 


4. लॉन टेनिस में किस खिलाड़ी ने 'पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम किया- नोवाक जोकोविच 


5. नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के 'भारत ऑर्गेनिक्स' ब्रांड को किसने लॉन्च किया- अमित शाह 


6. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है- ग्लेन मैक्सवेल


7. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' को लागू करने का आदेश जारी किया है- तमिलनाडु 


8. भारत और अमेरिका के बीच '2+2' 'विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद' का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली  


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post