DAILY CURRENT AFFAIRS :: 09 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

DAILY CURRENT AFFAIRS :: 09 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 



 1. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के किस जहाज को सेवामुक्त कर दिया गया है- संग्राम 

2. हाल ही में भारत के महासर्वेक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- हितेश कुमार एस मकवाना


3. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस राज्य में 12 जीएसटी सेवा केन्द्रों को लांच किया- गुजरात 


4. भारत ने हाल ही में कम दूरी की किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया- प्रलय  

5. केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- वी चंद्रशेखर 


6. किस राज्य सरकार ने हाल ही में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य की पहली निर्यात प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी है- महाराष्ट्र


7. राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान ने किस शहर में 'पोषण भी पढाई भी' कार्यक्रम का आयोजन किया- इंदौर

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post