DAILY CURRENT AFFAIRS :: 28 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में ,क्लिक करे और पढ़े

DAILY CURRENT AFFAIRS :: 28 नवंबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक  पंक्ति में ,क्लिक करे और पढ़े 




 1. किस केन्द्रीय मंत्री ने स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयड के तीसरे युद्पोत 12706 (इम्फाल) का अनावरण किया- राजनाथ सिंह


2. खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 का शुभंकर क्या है- 'उज्ज्वला'

3. एशिया के सबसे बड़े ओपन-एयर वार्षिक व्यापार मेले 'बाली यात्रा' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया- ओडिशा


4. किस केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनवाड़ी प्रोटोकॉल पर राष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की- स्मृति ईरानी 


5. किसे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है- लौरा वोल्वार्ट 


6. किस एयरलाइन ने हाल ही में ग्राहकों को फ्लाइट टिकट बुकिंग में मदद के लिए एआई चैटबॉट लांच किया है- इंडिगो 


7. शोधकर्ताओं ने हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में एक नई पौधे की प्रजाति की खोज की है- कलक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व 


8. किसने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली- सोमशेखर सुंदरेसन  


9. भारत में संविधान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 26 नवंबर 


10. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक शिप 'इम्फाल' का निर्माण किसके द्वारा किया गया- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post