Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी, 7 नवंबर से करें आवेदन

 Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी, 7 नवंबर से करें आवेदन



 दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 2023 के लिए दिल्ली जूडिशियल सर्विस एग्जाम का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 7 नवंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2023 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यानी अभ्यर्थियों को 15 दिन की समय सीमा में अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2023 का आयोजन रविवार, 10 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर  1:30 बजे तक होना प्रस्तावित है। दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थियों को 1500 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग  के अभ्यर्थियों को 400 रुपए जमा कराने होंगे।

दिल्ली जूडिशियल सेवा परीक्षा में रिक्तियों का ब्योरा:

दिल्ली हाईकोर्ट की इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 53 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। जिनमें 34 पद सामान्य वर्ग के लिए, 5 रिक्तियां एससी के लिए और 14 रिक्तियां एसटी वर्ग के लिए हैं।

दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का पैटर्न:

दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती की यह प्रतियोगिता परीक्षा दो चरणा में होगी। पहली प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और गलत विकल्प चुनने के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा के जरिए साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियोंं का चयन किया जाएगा।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post