JEE MAINS ::: अभ्यर्थियों को राहत , जेईई मेन का पाठ्यक्रम घटा , फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के कोर्स में बदलाव, जेईई एडवांस में कोई परिवर्तन नहीं

JEE MAINS ::: अभ्यर्थियों को राहत ,  जेईई मेन का पाठ्यक्रम घटा , फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के कोर्स में बदलाव, जेईई एडवांस में कोई परिवर्तन नहीं


 

जेईई मेन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों की सहूलियत के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से कुछ पाठ्यक्रम को कम कर दिया है। हालांकि जेईई मेन में ही पाठ्यक्रम कम किया गया है, जेईई एडवांस में पूरा कोर्स होगा।

जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस होता है। जेईई मेन को पास करने के बाद एचबीटीयू, एकेटीयू, एनआईटी, ट्रिपल आईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला मिलता है। इस बार एनटीए की ओर से सेशन-2024 के लिए जेईई मेन के पाठ्यक्रम में कमी की गई है। केमिस्ट्री में सर्फेस केमिस्ट्री, एस ब्लॉक एलिमेंट्स हाइड्रोजन, एनवायरमेंटल केमिस्ट्री, पालीमर्स, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ, जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल्स, थॉमसन एंड रदरफोर्ड एटॉमिक मॉडल एंड लिमिटेशंस, फिजिकल क्वांटिटीज एंड देयर मेजरमेंट्स इन केमिस्ट्री के चैप्टर को कम कर दिया गया है। गणित में मैथमैटिकल रीजनिंग, मैथमैटिकल इंडक्शंस और थ्री डायमेंशनल जियोमेट्री को सिलेबस से कम किया गया है। वहीं, फिजिक्स में कम्युनिकेशन सिस्टम और एक्सपेरिमेंटल स्किल्स के कुछ विषय कम हुए हैं। शिक्षक फतेह वर्मा ने कहा कि जेईई मेन का पाठ्यक्रम कम होने से कई छात्रों को राहत मिलेगी। कई ऐसे छात्र हैं जो जेईई मेन के जरिये इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं। ऐसे में उन छात्रों को कम पढ़ना पढ़ेगा

जेईई मेन के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन 

जेईई मेन के पहले सेशन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरने शुरू हो गए हैं। शेड्यूल के अनुसार, 24 जनवरी से एक फरवरी 2024 तक एग्जाम होगा और 22 से 24 फरवरी 2024 के बीच परिणाम आएगा।


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post