SSC : कर्मचारी चयन आयोग के नई दिल्ली मुख्यालय में निकली भर्ती, हर माह मिलेंगे 30 हजार रुपये

 SSC : कर्मचारी चयन आयोग के नई दिल्ली मुख्यालय में निकली भर्ती, हर माह मिलेंगे 30 हजार रुपये

 

कर्मचारी चयन आयोग ने अपने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के लिए युवा आईटी प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती कॉन्टेक्ट आधार पर की जाएगी। कॉन्ट्रेक्ट एक साल का होगा। जिन युवाओं ने बीई, बीटेक, बीसीए कर रखा है, वह इसमें आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेशनल्स को वाहन भत्ता, महंगाई भत्ता, आवासीय, टेलीफोन, परिवहन सुविधा, आवासीय आवास, सीजीएचएस मेडिकल अलोर्वेस आदि जैसे किसी भी भत्ते के हकदार नहीं होंगे। अगर कॉन्ट्रेक्ट एक साल से आगे बढ़ता है तो सैलरी 50 फीसदी बढ़ेगी।

 SSC Recruitment 2023: Staff Selection Commission vacancy bca btech bed 30  thousand rupees salary - SSC : कर्मचारी चयन आयोग के नई दिल्ली मुख्यालय में निकली  भर्ती, हर माह मिलेंगे 30 हजार ...

योग्यता कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई / बीटेक / बीसीए प्रोग्रामिंग / नेटवर्किंग, / आईटी / कंप्यूटर की जानकारी हो । सेलरी 30 हजार रुपये प्रति माह । - अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष । कैसे करें आवेदन - अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पहले आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसे वह डाक से भी भी सकते हैं या फिर sschq.e1@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। अगर डाक से भेज रहे हैं तो इस पते पर भेजें - Under Secretary (Establishment-1), Staff Selection Commission, Room No. 712, Block No. 12, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003, -आवेदन 27 नवंबर तक पहुंच जाना चाहिए। नोटिफिकेशन व आवेदन यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों को करने होंगे ये काम • आधिकारिक कम्युनिकेशन हैंडल करना है। -- डाटा एंट्री वेरिफिकेशन, डाटा वेलिडेशन । - एमएस ऑफिस पर काम | -डॉक्यूमेंट, लेटर, टेबल, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करना। कंप्यूटर फाइल हैंडलिंग । फाइल हैंडलिंग - डेटा फाइल्स का बैकअप लेना। - अन्य काम जो भी दिया जाए।

 

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post