SSC Constable Bharti : कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती के आवेदन अगले सप्ताह से

 SSC Constable Bharti : कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती के आवेदन अगले सप्ताह से

 

SSC Constable GD Exam 2024: कर्मचारी चयन में आयोग सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह से संभावित हैं। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार आवेदन 24 नवंबर से शुरू होंगे और 28 दिसंबर तक स्वीकार होंगे। पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में संभावित है। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती परीक्षा में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीद है कि आवेदन प्रक्रिया के बाद रिक्तियों की संभावित संख्या भी जारी कर दी जाएगी।

 SSC Constable Bharti: Staff Selection Commission Constable GD 2024  recruitment applications from next week - SSC Constable Bharti: कर्मचारी  चयन आयोग की कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती के आवेदन अगले सप्ताह ...

 

10वीं पास कर सकेंगे आवेदन: एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10 यानी मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 18 से 23 वर्ष के अभ्यर्थी पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। एसएससी ने सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल 31 अक्टूबर को जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल जीडी परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 12 मार्च तक आयोजित होगी। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 तय तिथियों 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगी। इसी के साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की भी तिथियां जारी कर दीं। एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 14 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक - आयोजित की जाएगी।

 

फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत हवलदार भर्ती के लिए 22 नवंबर से प्रस्तावित फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। सात नवंबर को घोषित परिणाम में 4380 अभ्यर्थियों को पीईटी / पीएसटी सफल घोषित किया गया था। सीजीएल 2023 में 8415 पदों पर होगी भर्ती एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल) 2023 परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में 8415 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने शुक्रवार को पदों का विस्तृत ब्योरा जारी कर दिया। तीन अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के समय आयोग को तकरीबन 7500 पदों की सूचना ही मिली थी जो बढ़कर 8415 हो गई है। इसका अंतिम परिणाम नवंबर अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। कुल 8415 पदों में मंत्रालय वित्त के अधीन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) में इंस्पेक्टर (सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के सर्वाधिक 2389 पद हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 1197, अनुसूचित जाति 430, अनुसूचित जनजाति 202, ओबीसी 364 और ईडब्ल्यूएस के 196 पद हैं । इसी विभाग में टेक्स असिस्टेंट के 900 पद हैं। वित्त मंत्रालय के अधीन महानियंत्रक लेखा कार्यालय में एकाउंटेंट के 1102 (अनारक्षित 482, एससी 131, एसटी 71, ओबीसी 300 और ईडब्ल्यूएस के 118) पद हैं।

 

 


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post