SSC DELHI POLICE EXAM :: दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू, सेंट्रल रीजन में पहले दिन रही 57.22 उपस्थित

SSC DELHI POLICE EXAM :: दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू, सेंट्रल रीजन में पहले दिन रही 57.22 उपस्थित



 

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से दिल्ली पुलिस सिपाही (एग्जिक्यूटिव) भर्ती - 2023 की आनलाइन परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। तीन दिसंबर तक चलने वाली आनलाइन परीक्षा के पहले दिन 57.22 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रतिदिन तीन पाली में परीक्षा कराई जाएगी। यूपी और बिहार के 19 शहरों में 88 केंद्रों पर परीक्षा हुई।

दिल्ली पुलिस में सिपाही के 7547 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार ) के 9,06,890 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से पहले दिन की परीक्षा में 37,032 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 21,188 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रयागराज में आठ केंद्रों पर परीक्षा हुई।

एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा शांतिपर्ण रही। सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post