SSC MTS 2023 :: हवलदार भर्ती को शारीरिक परीक्षण 22 से, प्रवेश पत्र जारी

SSC MTS 2023 :: हवलदार भर्ती को शारीरिक परीक्षण 22 से, प्रवेश पत्र जारी





 हवलदार भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और माप-तौल 22 से 25 नवंबर तक होगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र की वेबसाइट https://www.ssc-cr.org पर इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। शनिवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। इस भर्ती से हवलदार के 396 और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 1366 पदों पर चयन किया जाएगा। 

एमटीएस और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम व सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स) परीक्षा- 2023 की भर्ती प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी। इलके लिए देशभर से 25,47, 333 आवेदन आए । उसमें यूपी और बिहार के 7,99,504 अभ्यर्थी हैं। एसएससी की ओर से एक घंटे की आनलाइन परीक्षा एक से 14 सितंबर तक हुई थी। परीक्षा के दो महीने के भीतर सात नवंबर को हवलदार पद का परिणाम जारी कर दिया गया था। 396 रिक्त पदों के सापेक्ष 4380 अभ्यर्थी सफल घोषित किए थे, जो शारीरिक परीक्षण और मापतौल में शामिल होंगे। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद एमटीएस और हवलदार का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post