UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 112 करोड़ से बनेगी जी-11 बिल्डिंग, होंगी एक से एक सहूलियतें

 UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 112 करोड़ से बनेगी जी-11 बिल्डिंग, होंगी एक से एक सहूलियतें




उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिसर में 112 करोड़ रुपये से नए जमाने की आवश्यकताओं और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जी-11 बिल्डिंग बनेगी। आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने इसके डिजाइन को शासन को मंजूरी के लिए भेजा है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा। 11 मंजिला इमारत लगभग 2300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनकर तैयार होगी। इसमें बायोमीट्रिक प्रवेश, सौर ऊर्जा, कैंटीन, स्क्रूटनी कक्ष, अंडरग्राउंड पार्किंग आदि की सुविधाएं रहेगी। वर्तमान में सदस्य अपने कक्ष में ही साक्षात्कार लेते हैं।  नई बिल्डिंग में सदस्यों के लिए अलग-अलग साक्षात्कार कक्ष भी बनाया जाएगा। 50-50 कम्प्यूटर वाले दो कक्ष भी बनेंगे जिसमें भविष्य में सभी कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाएंगी। 

यह बिल्डिंग बनने के बाद आयोग कुल चार हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा अपने प्रयागराज और लखनऊ परिसर में कराने में सक्षम होगा। खास बात यह है कि जिस प्रकार बद्रीनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा है, ठीक उसी प्रकार से नई बिल्डिंग के मध्य में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


ओपेन एयर ऑडिटोरियम भी जल्द होगा तैयार

आयोग परिसर में अगले साल मई-जून तक ओपेन एयर ऑडिटोरियम (मुक्ताकाशीय मंच) भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें शहीद स्मारक भी बनेगा जहां महारानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, सुभाष चन्द्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडीयात्रा प्रदर्शित की जाएगी।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर






Post a Comment

Previous Post Next Post