UPPSC NEWS ::: आयोग पहली बार स्टाफ नर्स यूनानी की भर्ती करेगा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC NEWS ::: आयोग पहली बार स्टाफ नर्स यूनानी की भर्ती करेगा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार स्टाफ नर्स यूनानी की भर्ती की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आयोग को आयुष (यूनानी) विभाग की तरफ से अब तक 27 पदों का अधियाचन मिल चुका है। आयोग के अधिकारियों की मानें तो नियमावली से लेकर परीक्षा पैटर्न की तैयारियां हो चुकी है। इससे पहले आयोग ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद की भर्ती भी पहली बार निकाली थी।

 इससे पहले आयोग ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स एलोपैथ पुरुष के 171 और महिला के 2069 पदों पर आवेदन मांगे थे। कुल 2240 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 90 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके प्रत्येक पद पर औसतन 40 अभ्यर्थी मैदान में हैं। जबकि उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के तहत स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों (महिला 252 व पुरुष वर्ग 48 ) पर भर्ती के लिए 9118 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

सात महीने में 3782 |पदों पर मांगे आवेदन

आयोग ने इस वर्ष एक अप्रैल से 31 अक्तूबर तक 3782 पदों पर विज्ञापन जारी किए हैं। वहीं एक अप्रैल तक 5438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान थी। इनमें से 4394 पदों का चयन 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया गया है।


 🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post