UPPSC RO ARO Exam date: यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, आए हैं 10 लाख आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC RO ARO Exam date: यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, आए हैं 10 लाख आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 की तिथि का ऐलान कर दिया है। यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होगी। एग्जाम दो शिफ्टों में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होगा।  समीक्षा अधिकारी (आरओ) के 334 और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती के 77 यानी कुल 411 पदों के लिए रिकॉर्ड तोड़ 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक पद के लिए 2600 से अधिक दावेदार मैदान में हैं। 

समीक्षा अधिकारी के 334 पदों में से 322 उत्तर प्रदेश सचिवालय, नौ लोक सेवा आयोग और तीन पद राजस्व परिषद में हैं। एआरओ के लिए डोएक का ओ-लेवल प्रमाणपत्र अथवा इसके समकक्ष अर्हता और हिन्दी टंकण में न्यूनतम पच्चीस शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य होने के कारण इसमें कम आवेदन हुए हैं।


प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए रिक्तियों के 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, गाजियाबाद, गोरखपुर, मेरठ, ग्रेटर नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) समेत प्रदेश के 40 जिलों में कराई जाएगी।


पीसीएस से डेढ़ गुनी आरओ-एआरओ में भीड़

इतने अधिक आवेदन तो आयोग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) में भी नहीं होते। पीसीएस 2019 में 544664, 2020 में 595696, 2021 में 691173 व 2022 में 603536 जबकि पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 565659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post