UPSC : बिहार के ये 14 लाल बने IAS अफसर, 11 जनरल कैटेगरी के सिर्फ 4 को होम कैडर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में बिहार के 14 उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बने हैं। इनमें से चार अभ्यर्थियों को होम कैडर अलॉट हुआ है यानी इनकी कर्मभूमि भी बिहार होगा। यूपीएससी सीएसई 2022 की सेकेंड टॉपर बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को गृह राज्य बिहार ही आवंटित हुआ है। पटना की आकांक्षा आनंद (रैंक 205), समस्तीपुर की अंजली शर्मा (रैंक 450) और मधेपुरा की नेहा कुमारी (रैंक 916) को भी होम कैडर मिला है। शानदार 10वीं रैंक पाने वाले पटना के राहुल श्रीवास्तव को राजस्थान कैडर मिला है। आईएएस देने के मामले में बिहार इस बार चौथे नंबर पर रहा।
बिहार के रहने वाले ये 14 उम्मीदवार बने आईएएस अधिकारी 1. गरिमा लोहिया (रैंक 2) ओबीसी (जीएम) आवंटित केडर - बिहार 2. राहुल श्रीवास्तव (रैंक 10) जनरल, आवंटित कैडर - राजस्थान 3. अविनाश कुमार (रैंक 17) जनरल आवंटित कैडर- पश्चिम बंगाल 4. संदीप कुमार (रैंक 24 ) जनरल, आवंटित कैडर- सिक्किम 5. आदित्य पांडे (रैंक 48 ) जनरल, आवंटित कैडर - झारखंड 6. अभिज्ञान मालवीय (रैंक 59 ) जनरल, आवंटित कैडर - तेलंगाना 7. उत्कर्ष उज्ज्वल (रैंक 68) जनरल, आवंटित कैडर - गुजरात 8. निर्मल कुमार (रैंक 82) जनरल, आवंटित केडर त्रिपुरा 9. प्रिंस कुमार (रैंक 89 ) जनरल, आवंटित कैडर अग्मुत- 10. अनुनय आनंद (रैंक 185) जनरल, आवंटित कैडर मणिपुर 11. आकांशा आनंद (रैंक 205) ओबीसी, आवंटित कैडर - बिहार 12. मृणाल श्रेष्ठ (रैंक 449) एससी, आवंटित केडर तेलंगाना 13. अंजलि शर्मा (रैंक 450) जनरल, आवंटित कैडर - बिहार 14. नेहा कुमारी (रैंक 916) जनरल, आवंटित कैडर - बिहार
इन्हें मिला होम कैडर बिहार गरिया लोहिया (रैंक, 2) ओबीसी (जीएम) आकांशा आनंद (रेकर 205) ओबीसी - अंजलि शर्मा (रैंक 450) जनरल नेहा कुमारी (रैंक 916) जनरल बिहार के मिले कितने आईएएस यूपीएससी सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया समेत 11 आईएएस को बिहार कैडर मिला है । गरिमा लोहिया के अलावा तुषार कुमार, प्रतिक्षा सिंह, अनिरुद्ध पांडेय, कृतिका मिश्रा, आकांक्षा आनंद, प्रदुम्मन सिंह यादव, अंजलि शर्मा, रोहित कदम, चौधरी शिप्रा विजय कुमार और नेहा कुमारी को बिहार कैडर मिला है। UPSC IAS : IRS अफसर ने बताया, इन 6 चीजों पर अपना समय बर्बाद करते हैं यूपीएससी अभ्यर्थी किस राज्य से कितने अभ्यर्थी आईएएस बने, देखें लिस्ट यूपी-33 राजस्थान 22 बिहार 14 दिल्ली 18 मध्य प्रदेश 9 उत्तराखंड 5 झारखंड 1 हरियाणा 4 -तेलंगाना 12 कर्नाटक 5 जम्मू कश्मीर- तमिलनाडु 8 केरल 6
यूपीएससी ने 23 मई 2023 को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। इशिता किशोर पहले, गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरति एन तीसरे स्थान पर रहे थे।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment