BASIC SHIKSHA VIBHAG फर्जीवाड़ा :: फर्जीवाड़े से नौकरी पाने में महिलाएं भी कम नहीं , एक ही अभ्यर्थी ने दो जिलों में पायी शिक्षक की नौकरी , जाँच शुरू

BASIC SHIKSHA VIBHAG फर्जीवाड़ा :: फर्जीवाड़े से नौकरी पाने में महिलाएं भी कम नहीं , एक ही अभ्यर्थी ने दो जिलों में पायी शिक्षक की नौकरी , जाँच शुरू 




 बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा सामने आया है। लखनऊ की एक महिला अभ्यर्थी ने एक साथ अमेठी और बाराबंकी से शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र हासिल कर लिया।


काउंसिलिंग के दौरान शपथ पत्र देने के साथ अमेठी में भी मूल दस्तावेज जमा किए और बाराबंकी में भी। बुधवार को सचिव कार्यालय से पदस्थापना की सूची तैयार होते समय पंजीकरण व आधार नंबर एक समान मिलने पर मामला उजागर हुआ। 


लखनऊ जिले के बसरहिया मजरे अमेठी गांव निवासी मनीषा वर्मा 12460 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी के रूप में शामिल हुईं। जनवरी 2024 में काउंसलिंग में अमेठी के साथ बाराबंकी में भी प्रतिभाग किया। अमेठी व बाराबंकी में मूल अभिलेख जमा कर नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिया। शासन के निर्देश पर 28 जून 24 को निशक्त और महिला व 29 जून को पुरूष अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन व पदस्थापना की कार्रवाई शुरू हुई।


बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव कार्यालय में जिलों से मंगाई सूची जब साफ्टवेयर पर अपलोड की गई तो धांधली उजागर हुआ पंजीकरण व आधार नंबर समान होने से मनीषा वर्मा के दो जिले से नियुक्ति पत्र पाने का मामला सामने आया। जानकारी मिली तो बाराबंकी बीएसए ने अमेठी बीएसए से संपर्क किया। जांच में पता चला कि दोनों ही जिलों में मनीषा वर्मा मूल दस्तावेज जमा कर रखे हैं। वास्तविक रूप से यह संभव नहीं हो सकता । बेसिक शिक्षा विभाग ने मनीषा के स्कूल आवंटन पर रोक लगाते हुए जांच शुरू करा दी है। अभ्यर्थी मनीषा के मोबाइल नंबर पर संपर्क की कोशिश की गई तो फोन बंद मिला है। 


एक ही दिन दो जगह काउंसिलिंग

एक दिन दोनों जिले में पहुंचकर काउंसलिंग करवाना जांच का विषय है। ऐसा एक दिन में कर पाना संभव व अभिलेख जमा कर पाना कैसे संभव हुआ यह भी नहीं है। माना जा रहा है कि विभागीय लोगों की मिलीभगत रही होगी।


जांच के बाद दर्ज करवाया जाएगा केस 

बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि सचिव कार्यालय से अभ्यर्थी मनीषा वर्मा के अमेठी व बाराबंकी से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। पदस्थापना पर रोक लगाते हुए जांच के बाद केस दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post