B.ed 2024 Entrance Exam Result :: परिणाम हुआ घोषित , अलीगढ़ के मनोज कुमार ने हासिल की पहली रैंक , पढ़े पूरी खबर
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणा म घोषित कर दि या 1 अलीगढ़ के मनोज कुमार ने 400 में 344.67 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। 339.33 अंक हासिल कर प्रयागराज के शिवमंगल दूसरे और 338.66 अंक लाकर वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे स्थान पर रहे। बीयू ने नौ जून को 51 जिलों के 470 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई थी। परीक्षा के लिए 2,23,384 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें 102011 पुरुष और 121372 महिलाएं शामिल हैं। कृषि वर्ग के 1746, वाणिज्य वर्ग के 12633, विज्ञान वर्ग के 72342 और कला वर्ग के 136663 अभ्यर्थी थे।
पहली पाली में 193352 और दूसरी पाली में 193351 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। शासन ने 30 जून तक परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया। दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुए 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की गई है । अभ्यर्थी बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
• टॉप 20 में अलीगढ़ और जौनपुर के पांच-पांच अभ्यर्थी
बीयू ने जो टॉप 20 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, उसमें अलीगढ़ और जौनपुर के पांच-पांच अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, आजमगढ़ और मिर्जापुर के दो-दो अभ्यर्थी शामिल हैं। झांसी मंडल में जालौन के अभ्यर्थी आदित्य गोस्वामी की 19वीं रैंक आई है।
10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद कम
झांसी। प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में अभी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। चूंकि, बीएड की प्रवेश परीक्षा में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल होते हैं। ऐसे में जब तक उनका रिजल्ट नहीं निकलेगा, तब तक काउंसलिंग शुरू नहीं होगी। इसलिए 10 जुलाई से बीएड की काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद कम नजर आ रही है।
बीएड की प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर शासन की तरफ से कार्यक्रम जारी किया गया था। बीयू की वेबसाइट पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि सात मई तक थी। 30 जून तक रिजल्ट जारी करने के निर्देश थे। इसके बाद 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होनी थी। मंगलवार को बीयू प्रशासन की तरफ से रिजल्ट तो जारी कर दिया गया, मगर अब तय समय से काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद कम है।
CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP
Post a Comment