BPSC TEACHER EXAM :: कर ले तैयारी , BPSC ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि की घोषित , क्लिक करे और जाने कब आयोजित की जाएगी परीक्षा

 BPSC TEACHER EXAM :: कर ले तैयारी , BPSC ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि की घोषित , क्लिक करे और जाने कब आयोजित की जाएगी परीक्षा 




बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। 19 जुलाई को कक्षा 6-8 के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 20 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी। 21 जुलाई को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी।

 19, 20 और 21 जुलाई को एक पाली और 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा होगी। 19 जुलाई को परीक्षा दोपहर 12 2 बजे शुरू होगी और दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी। इस पाली में मध्य विद्यालय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा। विलंब से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मालूम हो कि तीसरे चरण की परीक्षा सबसे पहले पांच मार्च में ली गई थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी। 87,774 पदों पर नियुक्ति होनी है। अतिथि शिक्षकों को आवेदन का मौका चार से 10 जून तक दिया गया था। हर पाली की परीक्षा ढाई घंटे की होगी । निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाग एक में भाषा की परीक्षा ली जाएगी। वहीं भाग-2 सामान्य अध्ययन होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे।



किस दिन किस विषय की परीक्षा

19 जुलाई : शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग कक्षा 6 से 8 के सभी विषय

विषय: गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू ।

20 जुलाई : विषय सामान्य, उर्दू, बांग्ला शिक्षा विभाग के मध्य • विद्यालय वर्ग कक्षा 1 से 5 के सभी विषय

विषय: सामान्य अनुसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति कल्याण विभाग के 1 से 5 कक्षा

21 जुलाई : विषय- हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ।

और भाग - 3 संबंधित विषय का होगा। भाग- 1 क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक

विषयः शिक्षा विभाग वर्ग 9वीं- 10वीं (माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए) एससी-एसटी कल्याण विभाग के कक्षा 6-10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा

22 जुलाई

पहली शिफ्ट : 9.30 से 12.00 बजे तक 11वीं 12वीं (सभी विषय) 1. शिक्षा विभाग, 2. एससी एसटी कल्याण विभाग

दूसरी शिफ्ट : 2.30 बजे से 5 बजे तक एससी एसटी कल्याण विभाग वर्ग 6-10

कंप्यूटर एवं संगीत / कला विषय 

22 जुलाई को 11वीं- 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा

 एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा अभ्यर्थियों को


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post