SSC CAPF SI ONLINE EXAM 2024 :: तीन दिनों तक चली परीक्षा हुई समाप्त , उत्तर प्रदेश और बिहार में 52 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा , पढ़े पूरी खबर

 SSC CAPF SI ONLINE EXAM 2024 :: तीन दिनों तक चली परीक्षा हुई समाप्त , उत्तर प्रदेश और बिहार में 52 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा , पढ़े पूरी खबर 


 तीन दिन से चल रही दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2024 की ऑनलाइन परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 52.39 प्रतिशत रही। पिछले वर्ष इस परीक्षा में उपस्थिति 46.73 प्रतिशत थी।

 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित एसआई की परीक्षा 27 जून से शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 17 शहरों में 68 केंद्र बनाए गए थे। दो घंटे की परीक्षा तीन पाली में सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे और शाम चार से छह बजे तक हुई। इसमें जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूट और इंग्लिश कंप्रीहेंसिव के 200 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा देने आए वाराणसी के आदित्य ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्न आसान थे । प्रयागराज के आदर्श पांडेय ने बताया कि संगीत घराना से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए। सितार, संतूर, वायलन बजाने वाले कलाकारों के नाम पूछे गए थे।

झुंसी की सपना ने बताया की अंग्रेजी के प्रश्न कुछ ठीक थे लेकिन गणित के कठिन थे। आयतन और ज्यामेट्री से कई प्रश्न पूछे गए थे। करंट अफेयर्स में तीन चार नए और दो पुराने प्रश्न थे। 

27 जून से यूपी और बिहार के 17 शहरों में हो रही थी परीक्षा

CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post