UGC NET EXAM 2024 :: NTA ने बदल दिया अपना फैसला , अब ऑनलाइन मोड़ से आयोजित की जाएगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 UGC NET EXAM 2024 :: NTA ने बदल दिया अपना फैसला , अब ऑनलाइन मोड़ से आयोजित की जाएगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 पेपर लीक की घटना के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आखिरकार अपना फैसला बदलते हुए यूजीसी नेट को फिर से कंप्यूटर के जरिये ही कराने का फैसला लिया है। 2018 से लगातार कंप्यूटर के जरिये होती आ रही इस परीक्षा को इस बार एनटीए ने पेन-पेपर मोड में कराया था, जिसके बाद पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिली थीं। एनटीए ने इसके साथ ही यूजीसी नेट सहित हाल ही में रद या फिर स्थगित हुई तीन परीक्षाओं का नया कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। एनटीए की ओर से जारी नए परीक्षा कार्यक्रम के तहत यूजीसी नेट का आयोजन अब 21 अगस्त से चार सितंबर के बीच होगा। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह परीक्षा शिफ्ट में होगी या फिर इसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किया जाएगा।

फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उसमें इसे जेईई मेन की तरह शिफ्ट में आयोजित कराने की तैयारी है। वैसे भी यूजीसी नेट में जिस तरह करीब 12 से 13 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं, उनमें सभी की कंप्यूटर पर एक साथ परीक्षा नहीं कराई जा सकती है, क्योंकि एनटीए के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। यूजीसी नेट के साथ ही एनटीए ने ज्वाईंट सीएसआइआर - यूजीसी नेट का कार्यक्रम भी फिर से घोषित कर दिया है। यह परीक्षा अब 25 से 27 जुलाई के बीच होगी, जो कंप्यूटर आधारित होगी। एनटीए ने इस परीक्षा को 21 जून को अचानक स्थगित कर दिया था।

एनटीए ने इसके साथ ही शिक्षकों के प्रवेश से जुड़ी परीक्षा एनसीईटी की भी नई तारीख घोषित की है, जो अब 10 जुलाई को होगी। इससे पहले 12 जून को आयोजित इस परीक्षा को एनटीए ने गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद उसी दिन रद कर दिया था। यह परीक्षा भी कंप्यूटर के जरिये होगी।

कंप्यूटर के जरिये हो सकता है नीट-यूजी: 

पेन-पेपर के मुकाबले कंप्यूटर के जरिये होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की कम आशंका को देखते हुए एनटीए आने वाले दिनों में नीट- यूजी भी कंप्यूटर के जरिये ही करा सकती है।

एनटीए में सुधार को लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने हाल ही में इस विषय पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की है। साथ ही इसके लिए जरूरी संसाधनों व समय का भी आकलन किया है।

सूत्रों के मुताबिक नीट- यूजी में छात्रों की बढ़ती संख्या को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है। मौजूदा समय में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न तो उम्र की कोई सीमा तय है और न ही प्रयासों की कोई सीमा निर्धारित है। ऐसे में छात्र इसमें लगातार शामिल होते रहते हैं। इसे देखते हुए यदि इसके लिए कोई सीमा निर्धारित की जाती है, तो इसमें छात्रों की संख्या में भी कमी देखने को मिलेगी ।

 एनटीए ने रद व स्थगित यूजीसी नेट, सीएसआईआर-नेट और एनसीईटी की घोषित की नई तारीखें

जुलाई से सितंबर के बीच होंगी ये सभी परीक्षाएं, हाल में रद की गई यूजीसी-नेट हुई थी पेन-पेपर मोड में


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post