UPPSC RO- ARO EXAM LEAK NEWS :: STF को मिली अहम जानकारी , मास्टरमाइंड ने कमाई को रखने के लिए कर रखी है राजदार की तैनाती , पढ़े पूरी खबर
आरओ/एआरओ पेपर लीक कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के साथियों को जेल भेजने के बाद अब एसटीएफ को उस की रा ज दा र
शिवानी सिंह की तलाश है।
रेलवे अफसर की बेटी शिवानी के बारे में पता चला है कि राजीव नयन की काली कमाई का हिसाब किताब वह ही रखती है। पेपर लीक से लेकर एडमिशन के नाम पर वसूली से होने वाली कमाई का लेखा जोखा उसके ही पास है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, शिवानी के बारे में एसटीएफ को विशाल दुबे ने जानकारी दी है। उसने बताया है कि शिवानी राजीव नयन की करीबी है। उसकी कमाई का हिसाब किताब वह ही रखती है। वह रेलवे अधिकारी की बेटी है और भोपाल की रहने वाली है, वहीं रहकर पढ़ाई भी की है। इंजीनियरिंग करने के दौरान ही राजीव नयन व उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। राजीव नयन ने पहले कंसल्टेंसी का काम शुरू किया।
वह मोटी रकम लेकर कॉलेजों में एडमिशन कराता था और इसमें भी शिवानी के माध्यम से ही पैसों का लेनदेन किया जाता था। राजीव नयन ने जब जार्जटाउन इलाके में कंसल्टेंसी कार्यालय खोला तो कुछ दिनों तक शिवानी भी यहां आती- जाती रही। मप्र में एनएचएम भर्ती का पेपर लीक कराने के दौरान जेल भेजे जाने पर वह जेल में जाकर भी राजीव नयन से मिली थी। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है।
जेके रोड स्थित फ्लैट में अक्सर रहती थी साथ
शिवानी के बारे में विशाल ने यह भी बताया है कि वह राजीव नयन के भोपाल में जेके रोड स्थित मकान में उसके साथ रहती थी। जेके रोड के भारत नगर कॉलोनी में स्थित यह फ्लैट एक बंगाली परिवार का है, जिसे राजीव नयन ने किराये पर ले रखा था। बाकायदा इसका एग्रीमेंट भी किया था और कई बार किराया भी एडवांस में दिया करता था। फिलहाल राजीव नयन के पकड़े जाने के बाद से ही उसका कुछ अता-पता नहीं है। उसने किसी से कोई संपर्क भी नहीं किया है। विशाल से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी है।
होटल में 16 अभ्यर्थियों को रटवाया था पेपर
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि भोपाल के कोमल होटल में आठ फरवरी को 16 अभ्यर्थियों को पेपर रटवाने की बात सामने आई है। इन सभी को संदीप पांडेय लेकर आया था जो विशाल का दोस्त था और वह भी भोपाल में ही रहकर पढ़ाई करता था। इन 16 अभ्यर्थियों का नाम भी विशाल व सुभाष ने एसटीएफ को बताया है और उनकी भी तलाश की जा रही है।
CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE
Post a Comment