UPSSSC NEWS :: युवाओ का खत्म होने वाला है इंतज़ार , अगले महीने दस हजार से ज्यादा पदों पर जारी होगा विज्ञापन , पढ़े पूरी खबर
प्रदेश में युवाओं को अगले महीने रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश के बाद विभागों में काफी तेजी आई है। पिछले पंद्रह दिन में विभिन्न विभागों से समूह ग की भर्ती के लगभग 180 से अधिक अधियाचन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को मिले हैं। इसके आधार पर वह 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा।
आयोग की ओर से अगले महीने जिन प्रमुख भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया जाना है, उसमें एएनएम, लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, जेई भर्ती शामिल है। आयोग स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम के 4800 से अधिक पदों राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल के 4700 से अधिक पदों राज्य कर, राजस्व परिषद
आदि विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1100 से अधिक पदों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। इसी तरह आवास विकास व अन्य विभागों में जेई इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के 500 से अधिक पदों पर, उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन आदि के 300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। आयोग के अनुसार 10 जून से 25 जून के बीच विभागों ने 180 अलग-अलग भर्तियों के लिए अधियाचन भेजा है। यह लगभग 3300 से अधिक पदों के हैं। वहीं कुछ अन्य अधियाचन पर पहले से प्रक्रिया चल रही है। यह भी जल्द फाइनल हो जाएंगे।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने कहा कि विभागों के अधियाचन का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अधियाचन में अगर कोई कमी है तो उसे ठीक करने के लिए वापस किया जा रहा है। कई प्रमुख भर्तियों के लिए विज्ञापन लगभग अंतिम चरण में हैं। जुलाई में हम इनको जारी करेंगे। जैसे-जैसे विभागों से आवेदन मिल रहे हैं, हम उनकी प्रक्रिया पूरी कर आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा विभागों की भर्ती प्रक्रिया को समय से पूरा कराएं।
इन प्रमुख भर्तियों की पहले से चल रही प्रक्रिया
■ अवर अभियंता सिविल के 4612 पद
प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पद
■ जेई सिविल के 2847 पद
■ सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पद
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पद
होम्योपैथी फार्मासिस्ट के 397 पद
कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पद
सहायक स्टोर कीपर के 200 पद
एएनएम के 4800, लेखपाल के 4700, कनिष्ठ सहायक के 1100 पद शामिल
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE
Post a Comment