ALLAHABAD UNIVERSITY ENTRANCE EXAM :: परास्नातक में प्रवेश के लिए परीक्षाएं हुई शुरू , जाने पहले दिन कैसी रही परीक्षा

 ALLAHABAD UNIVERSITY ENTRANCE EXAM :: परास्नातक में प्रवेश के लिए परीक्षाएं हुई शुरू , जाने पहले दिन कैसी रही परीक्षा 




इलाहाबाद विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश परीक्षा का आगाज सोमवार को हुआ। पहले दिन एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें 89.14 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी। एलएलबी की परीक्षा में कानूनी योग्यता (लीगल एप्टीट्यूड द्ध) और समसामयिकी (जनरल अवेयरनेस एंड करंट) के प्रश्न काफी कठिन रहे। जिनके उत्तर देने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। प्रथम खंड में सामान्य हिंदी व सामान्य अंग्रेजी विषय के 25-25 प्रश्न पूछे गए। द्वितीय खंड में सामान्य अध्ययन के 50 और तृतीय खंड में तर्क एवं मानसिकता क्षमता के 25 जबकि विधिक अधिक्षमता के 25 सवाल पूछे गए।

देशभर के 11 शहरों में आयोजित हुई। एलएलबी, एलएलएम और एमकाम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दो पालियों में हुई परीक्षा में 16692 पंजीकृत थे । इसमें से 14518 अभ्यर्थी शामिल हुए और 2174 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। एलएलबी एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 27 ऑनलाइन केंद्र और 16 ऑफलाइन केंद्र बनाए गए थे। ऑफलाइन मोड की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 तक और ऑनलाइन मोड की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.40 तक हुई। ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड की परीक्षा में 15531 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 13454 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं एमकॉम की परीक्षा दोपहर की पाली 11 ऑनलाइन और दो ऑफलाइन केंद्रों पर हुई। इसमें 1161 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1064 उपस्थित हुए।

 एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम के लिए 89.14 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा

CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post