Assistant Professor Bharti :: नयी भर्ती पर नही हुआ अभी कोई फैसला , हजार से ज्यादा पदों पर लंबित भर्ती परीक्षा पर फैसला होने के बाद ही भेजा जायेगा अधियाचन , पढ़े पूरी खबर

 Assistant Professor Bharti :: नयी भर्ती पर नही हुआ अभी कोई फैसला , हजार से ज्यादा पदों पर लंबित भर्ती परीक्षा पर फैसला होने के बाद ही भेजा जायेगा अधियाचन , पढ़े पूरी खबर 



 प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लंबित भर्ती परीक्षा पर निर्णय होने के बाद ही नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा।

रिक्त हुए नए पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोग को भेजा जाना है। जून-2024 में बड़ी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराने से पहले रिक्त हुए नए पदों को भी पुरानी भर्ती में शामिल कर लिया जाए।

अब यह फैसला आयोग को करना है कि पुराने विज्ञापन में नए पदों को शामिल किया जाना है या नहीं। आयोग में अब तक स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है जबकि परीक्षाओं से जुड़े नीतिगत निर्णय अध्यक्ष को ही लेने हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर आयोग की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय से नए पदों का अधियाचन मांगा जाता है तो निदेशालय अधियाचन भेजेगा और यदि आयोग 1017 पदों पर ही भर्ती के लिए परीक्षा कराता है तो निदेशालय तभी अधियाचन भेजेगा, जब पुरानी भर्ती परीक्षा शुरू करा दी जाएगी।

ठीक यही स्थिति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहा. अध्यापक (टीजीटी) / प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा का भी है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तरह टीजीटी / पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए भी अगस्त 2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



The requisition will be sent to the Uttar Pradesh Education Service Selection Commission for new recruitment only after a decision is taken on the pending recruitment examination for 1017 posts of Assistant Professor in the non-government colleges of the state.

The requisition for the new vacant posts is to be sent to the Commission by the Directorate of Higher Education.

A large number of teachers have retired in June 2024 and hundreds of posts of Assistant Professor are lying vacant in non-government colleges. Candidates are demanding that before conducting the recruitment examination for 1017 posts of Assistant Professor, the new vacant posts should also be included in the old recruitment.

Now it is up to the Commission to decide whether the new posts are to be included in the old advertisement or not. The permanent chairman has not been appointed in the Commission so far, while the policy decisions related to the examinations have to be taken by the chairman. Sources say that if the Commission seeks requisition for new posts from the Directorate of Higher Education, then the Directorate will send the requisition and if the Commission conducts the examination for recruitment to 1017 posts only, then the Directorate will send the requisition only when the old recruitment examination is started. The same is the situation of Assistant Teacher (TGT) / Lecturer (PGT) Recruitment Exam in non-government secondary schools. Like Assistant Professor Recruitment, the application process for recruitment to 4163 posts of TGT / PGT has also been completed in August 2022.



Post a Comment

Previous Post Next Post