BPSC TRE 3.0 :: शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव , क्लिक करे और जाने क्या क्या किये गए बदलाव

 BPSC TRE 3.0 :: शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव , क्लिक करे और जाने क्या क्या किये गए बदलाव 



बिहार लोकसेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। प्रश्नपत्रों से लेकर रिजल्ट की प्रक्रिया में भी इसबार बदलाव दिखेगा। प्रश्नपत्रों के कई सेट तैयार किये गए हैं। ये अलग-अलग रंगों के "होंगे। प्रश्नपत्रों की कलर कोडिंग की गई है। मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने इसकी जानकारी दी।

परमार ने बताया कि प्रश्नों का सेट अलग-अलग होने से इसबार रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन के आधार पर आएगा। पहले सभी रिजल्ट का पर्सेटाइल निकाला जाएगा। उसके बाद रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन के आधार पर जारी किया जाएगा। बताया कि इस बार प्रश्नपत्र की कोडिंग नंबर से नहीं होगी। बल्कि प्रश्नपत्रों के सेट पर कलर मार्क होगा। किस कलर सेट का किस जिले में उपयोग किया जाना है, इसकी सूचना जिलाधिकारियों को परीक्षा से तीन घंटा पहले दी जाएगी। कलर सेट का चयन वैज्ञानिक तरीके से होगा। प्रश्नपत्र पहुंचाने वाली गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगे रहेंगे। इसमें ड्राइवर के साथ अधिकारी और कर्मचारी भी रहेंगे। प्रश्नपत्रों को अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा।


पेपरलीक रोकने को तकनीक का उपयोगः 

बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा कि पेपरलीक की कोई संभावना न रहे, इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। परीक्षा में हर केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच से गुजरना होगा।


तीसरे चरण में 87,774 पदों पर होनी है नियुक्तिः 

तीसरे चरण में 87,774 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 404 केंद्र बनाए गए हैं। छह लाख अभ्यर्थी अलग-अलग विषयों के शामिल होंगे। परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक 27 जिलों में आयोजित होगी।

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 4,256 अतिथि शिक्षकों ने भी आवेदन किया है। इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिला था। उन्हें 25 अंकों का अलग से वेटेज दिया जाएगा। आयोग के सचिव मो. कयासउद्दीन ने बताया कि ई-एडमिट कार्ड में अंकित बार कोड के स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। पटना में 19 जुलाई को 26 केन्द्रों पर 14,425 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को 20 केन्द्रों पर 11,559 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

क्या होता है नॉर्मलाइजेशन

पेपर कितना कठिन था इसका स्तर नॉर्मलाइजेशन सिस्टम से तय होता है। और अंक निर्धारित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए परीक्षा के पहले दिन पेपर कठिन आता है तो तय किया जाता कि यदि कोई 70 नंबर भी ले आया तो उसे 100 नंबर मान लिया जाएगा। वहीं दूसरे दिन पेपर बहुत सरल होता है तो इसका उल्टा कर दिया जाता और 100 नंबर लाने वाले को 70 नंबर मान लिया जाता है। इस प्रक्रिया में औसत निकाला जाता है और जिस दिन के पेपर में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं उसके हिसाब से कम अंकों वाली शिफ्टों में अंक जोड़कर बराबरी की जाती है।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE




Bihar Public Service Commission has made a big change in the third phase of teacher recruitment examination. This time there will be changes in the question papers as well as the result process. Many sets of question papers have been prepared. These will be of different colours. The question papers have been colour coded. The Commission's Chairman Ravi Manu Bhai Parmar gave this information in a press conference held in the office room on Tuesday.


Parmar said that since the set of questions is different, this time the result will come on the basis of normalisation. First the percentile of all the results will be calculated. After that the result will be released on the basis of normalisation. He said that this time the coding of the question paper will not be done by number. Rather there will be a colour mark on the set of question papers. The District Magistrates will be informed three hours before the examination about which colour set is to be used in which district. The selection of the colour set will be done scientifically. GPS trackers will be installed in the vehicle delivering the question papers. It will also have officers and employees along with the driver. The question papers will be opened in front of the candidates.


Use of technology to prevent paper leak:


The Chairman of BPSC said that state-of-the-art technology is being used to ensure that there is no possibility of paper leak. In the examination, every candidate will have to undergo biometric examination at every centre.


In the third phase, 87,774 posts are to be filled: In the third phase, 87,774 posts are to be filled. A total of 404 centers have been set up across the state for the exam. Six lakh candidates from different subjects will appear for it. The exam will be held in 27 districts from July 19 to 22. 4,256 guest teachers have also applied for the third phase of the teacher recruitment exam. These teachers got the opportunity to apply for the exam after the High Court order. They will be given a separate weightage of 25 marks. Commission secretary Mohammad Kayasuddin said that admission will be given only after scanning the bar code printed on the e-admit card. On July 19, 14,425 candidates will appear for the exam at 26 centers in Patna. On July 20, 11,559 candidates will appear for the exam at 20 centers. What is normalization? The level of difficulty of the paper is decided by the normalization system. And marks are determined. For example, if the paper is difficult on the first day of the exam, then it is decided that even if someone scores 70 marks, he will be considered to have scored 100 marks. On the other hand, if the paper is very easy on the second day, then the opposite is done and the one who scores 100 marks is considered to have scored 70 marks. In this process, the average is calculated and the marks of the shifts with lesser marks are added according to the day in which the highest marks were obtained in the paper to make the scores equal.


Post a Comment

Previous Post Next Post