CTET JULY 2024 :: CTET जुलाई का कल होगा आयोजन , रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रैन , पढ़े पूरी खबर

 CTET JULY 2024 :: CTET जुलाई का कल होगा आयोजन , रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रैन , पढ़े पूरी खबर





केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को होगा। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद से कानपुर, प्रयागराज के रास्ते पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक होगा। रेलवे ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है। तीनों ही स्पेशल ट्रेन 20-20 कोच की हैं। इसमें रेलवे ने स्लीपर और सामान्य श्रेणी के ही कोच लगाएं हैं। परीक्षा स्पेशल ट्रेन नंबर 04064 शनिवार को गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लिए शाम छह बजे चली। ट्रेन नंबर 04066 गाजियाबाद से रविवार शाम 4.30 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 04048 गाजियाबाद से रविवार को ही रात 8.30 बजे चलेगी।

इन तीनों ही ट्रेन का अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव रखा गया है। इसके अलावा परीक्षा को देखते हुए रविवार को ट्रेन नंबर 04342 कानपुर सेंट्रल-बालामऊ दोपहर 2:50 की जगह शाम 5:15 बजे, ट्रेन नंबर 04154 कानपुर सेंट्रल-रायबरेली शाम 4:30 की जगह 5:45 बजे, ट्रेन नंबर 04133 कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद दोपहर 3:25 की जगह शाम 5:30 बजे, ट्रेन नंबर 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस शाम 5:00 बजे की जगह शाम 6:00 बजे, ट्रेन नंबर 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो शाम 4:20 की जगह शाम 5:20 बजे चलेगी।

इसी तरह रेलवे रविवार को 04130 कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर मेमू का संचालन सूबेदारगंज तक करेगा। 04160 इटावा -कानपुर सेंट्रल मेमू लखनऊ तक चलेगी। वहीं दूसरी ओर 03333/03334 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी का संचालन सूबेदारगंज तक दोनों ओर से होगा।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post