CTET JULY 2024 :: CTET परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे चार सॉल्वर गिरफ्तार , क्लिक करे और जाने पूरी खबर

 CTET JULY 2024 :: CTET परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे चार सॉल्वर गिरफ्तार , क्लिक करे और जाने पूरी खबर



 
चितईपुर और चेतगंज थाना क्षेत्र में 1 सीटेट में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे चार सॉल्वर पकड़े गए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। चारों सॉल्वर की करतूत बायोमेट्रिक मिलान के दौरान उजागर हुई। चारों सॉल्वर पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। सोमवार को चारों को पुलिस अदालत में पेश करेगी।

चितईपुर थाना क्षेत्र की धरमवीर नगर कॉलोनी स्थित न्यू आइडियल इंग्लिश स्कूल में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान किया जा रहा था । बायोमेट्रिक मिलान न हो पाने पर परमानंदपुर, शिवपुर निवासी सॉल्वर कमलेश वर्मा से कक्ष निरीक्षक ने पूछताछ शुरू की। सामने आया कि वह फर्जी आधार कार्ड बनवा कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया है। पुलिस की पूछताछ में कमलेश वर्मा ने बताया कि वह मैनपुरी के टोडरपुर निवासी सुबोध कुमार वर्मा की जगह परीक्षा दे रहा था।

लंका थाना के भगवानपुर स्थित सनबीम स्कूल में बिहार के पूर्वी चंपारण के हुसैनी की अर्चना पांडेय का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो पाया। पूछताछ में सामने आया कि वह फर्जी आधार कार्ड बनवा कर बलिया के ताड़ीबारा गांव की रीमा यादव की जगह परीक्षा दे रही थी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मंडुवाडीह स्थित ग्लेनहिल स्कूल में बायोमेट्रिक मिलान के दौरान मऊ जिले के हलधरपुर थाना के रतनपुरा की रहने वाली संध्या चौहान पकड़ी गई। वह गोरखपुर के जिउकर बेलपुर गांव की सुमन यादव की जगह परीक्षा देने आई थी। चेतगंज थाना क्षेत्र के चेतगंज स्थित आर्य महिला शैक्षणिक संस्थान परिसर में बायोमेट्रिक मिलान के दौरान गाजीपुर जिले के सैदपुर का धर्मेंद्र विश्वकर्मा पकड़ा गया। धर्मेंद्र अपने ममेरे भाई टिल्लू विश्वकर्मा की जगह परीक्षा देने आया था। 

20 से 50 हजार रुपये के लालच में आए 

गिरफ्तार किए गए चारों सॉल्वरों ने 20 से 50 हजार रुपये के लालच के चक्कर में अपना भविष्य चौपट कर लिया। पुलिस की पूछताछ में कमलेश वर्मा ने बताया कि उसे परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 हजार रुपये मिले थे। अर्चना पांडेय ने बताया कि उसे 50 हजार रुपये देने को कहा गया था। संध्या चौहान भी 50 हजार रुपये के लालच के चक्कर में ही परीक्षा देने आई थी। वहीं, धर्मेंद्र ने ननिहाल में वाहवाही के चक्कर में अपने साथ ही अपने ममेरे भाई का भविष्य दांव पर लगा दिया।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post