CTET JULY 2024 EXAM :: परीक्षा का हुआ शांतिपूर्ण आयोजन , विज्ञान के प्रश्नों से अभ्यर्थी हुए परेशान , पढ़े पूरी खबर

 CTET JULY 2024 EXAM :: परीक्षा का हुआ शांतिपूर्ण आयोजन , विज्ञान के प्रश्नों से अभ्यर्थी हुए परेशान , पढ़े पूरी खबर 



 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को जिले के 121 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा में विज्ञान से जुड़े प्रश्नों ने खासा परीक्षार्थियों को परेशान किया। छात्रा पूजा ने बताया कि पेपर औसतन रहा। सवाल न तो कठिन रहे और न ही सरल रहे। वायुमंडल के किस परत में वायु की बहुत पतली परत होती है, विविधता में एकता का मुहावरा किसने दिया था, केसरी नामक अखबार किसने निकालता था। आदि प्रमुख प्रश्न पूछे गए। 

परीक्षा दो पाली में ऑफलाइन मोड पर हुई। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासनिक अफसर दौड़-भाग करते रहे। सभी केंद्र अधीक्षकों और आब्जर्वर सहित अन्य लोगों को सेंटर के को-आर्डिनेटर ने परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। तय समय के बाद किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जाने दिया गया।

CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE


Post a Comment

Previous Post Next Post