CUET UG 2024 :: परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर , पढ़े पूरी खबर

CUET UG 2024 :: परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर , पढ़े पूरी खबर


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-यूजी परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बुधवार को ये जानकारी दी।
नीट यूजी परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एनटीए ने इस परीक्षा के परिणाम की कोई जानकारी नहीं दी है। यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीयू परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है। जल्द नतीजा जारी होगा। केंद्र और राज्य के 261 विश्वविद्यालयों जिसमें डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं इनमें दाखिले के लिए कुल 13.4 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया था। विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ये प्रमुख परीक्षा है जिसका परिणाम 30 जून को घोषित होना था।

कांग्रेस एनटीए पर हमलावर
कांग्रेस ने बुधवार को एनटीए पर हमला बोलते हुए कहा कि सीयूईटी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से बच्चे बाहर के कॉलेजों में पढ़ाई को मजबूर हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पहले एनटीए ने कहा कि वे परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी करेगा, लेकिन अब इसमें लगातार देरी हो रही ।



Post a Comment

Previous Post Next Post