FARMER CARD :: किसानों का पूरा ब्यौरा होगा अपलोड , सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए देना होगा कार्ड न , पढ़े पूरी खबर

 FARMER CARD :: किसानों का पूरा ब्यौरा होगा अपलोड , सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए देना होगा कार्ड न , पढ़े पूरी खबर 




 किसानों को एक आईडी नंबर उसके खेत और रकबा के साथ ही कृषि ऋण व दूसरी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसके लिए कृषि और राजस्व विभाग के आपसी सहयोग में किसान रजिस्ट्री की जाएगी। शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एग्रीस्टैक (कृषि के लिए डिजीटल बुनियादी ढांचा) विकसित करने की योजना के तहत किसान रजिस्ट्री करने की जरूरत है। जिसके तहत किसान के खेत, रकबा और खसरा नंबर आदि जानकारी विभागीय एप पर अपलोड रहेगी। किसान अपनी आईडी संख्या से इसे कभी भी कहीं से भी देख सकेगा ।

उप कृषि निदेशक के अनुसार किसान रजिस्ट्री के तहत किसानों की आधार संख्या, खसरा नंबर और रकबा नंबर एप पर दर्ज होगा। इसके बाद किसानों के नाम से आईडी बनेगी। इस आईडी के माध्यम से ही किसान का पूरा विवरण जाना जा सकेगा। रजिस्ट्री पूरी होने के बाद किसान कार्ड भी जारी किया जाएगा। रजिस्ट्री से मिलने वाले नंबर के जरिए ही किसान को पीएम किसान सम्मान सहित दूसरी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान रजिस्ट्री के लिए गांवों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वह किसानों से उनका और पिता का नाम, स्वामित्व वाले गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ई-केवाईसी विवरण आदि दर्ज करेंगे।

किसानों की सहमति लेकर कर्मचारी पूरा विवरण मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे। दूसरे चरण में एक अगस्त से एप को किसानों के लिए खोला जाएगा। किसान खुद मोबाइल एप पर जाकर या फिर जन सुविधा केंद्र पर जाकर विवरण दर्ज करा सकेंगे।


मोबाइल एप पर अपलोड होगी सभी खसरों और रकबों  की जानकारी 

 किसानों की सहमति से कर्मचारी पूरा विवरण एप पर अपलोड करेंगे


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Post a Comment

Previous Post Next Post