MBBS ADMISSION 2024 :: प्रदेश में इस वर्ष MBBS की 9900 सीटों पर मिलेगा प्रवेश का मौका ,जाने कब शुरू हो सकती है प्रक्रिया ,

 MBBS ADMISSION 2024 :: प्रदेश में इस वर्ष MBBS की 9900 सीटों पर मिलेगा प्रवेश का मौका ,जाने कब शुरू हो सकती है प्रक्रिया , 



इस वर्ष प्रदेश के मेडिकल कालेजों में विद्यार्थियों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 9,900 सीटों पर प्रवेश का अवसर मिलेगा। इनमें 3950 सीटें सरकारी और 5950 निजी मेडिकल कालेजों में हैं। अभी तक एमबीबीएस की 622 सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं। नीट- यूजी की काउंसिलिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। फीस निर्धारण कमेटी की सिफारिश पर इस बार शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। फीस निर्धारण के साथ-साथ काउंसिलिंग के लिए नोडल केंद्रों की सूची भी तैयार की जा रही है।

महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आगे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिकल व डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए सभी जरूरी तैयारी की जा रही है। बीती 15 जुलाई को फीस में इस वर्ष बढ़ोतरी न किए जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस न्यूनतम 10.77 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 13.73 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वहीं डेंटल कालेजों में बीडीएस कोर्स की फीस न्यूनतम 2.93 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 3.84 लाख रुपये तय की गई है। हास्टल व अन्य शुल्क अलग से लिए जाएंगे। दूसरी ओर 13 नए मेडिकल कालेजों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) में अपील कर दी गई है। पुराने नियमों से जांच की मांग की गई है। अगर इन मेडिकल कालेजों को मान्यता मिल गई तो एमबीबीएस की 1,300 सीटें और बढ़ जाएंगी। फिर एमबीबीएस की सीटों की कुल संख्या बढ़कर 11,200 हो जाएगी।


मेडिकल कालेजों में इस बार बढ़ाई गईं 622 सीटें

• फीस में नहीं की गई बढ़ोतरी, प्रवेश की तैयारियां तेज


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



This year, students will get the opportunity to take admission in 9,900 seats of MBBS course in the medical colleges of the state. Out of these, 3950 seats are in government and 5950 in private medical colleges. So far, 622 MBBS seats have been increased. Preparations have started for counseling of NEET-UG. On the recommendation of the fee fixation committee, there has been no increase in the fee this time. Along with the fee fixation, a list of nodal centers for counseling is also being prepared. According to Director General, Medical Education Kinjal Singh, further admission process will start as per the instructions of the Central Government. All necessary preparations are being made for admission in medical and dental colleges. On July 15, orders have been issued not to increase the fees this year. The fee for MBBS course in private medical colleges has been fixed from a minimum of Rs 10.77 lakh to a maximum of Rs 13.73 lakh. On the other hand, the fees for BDS course in dental colleges have been fixed from a minimum of Rs 2.93 lakh to a maximum of Rs 3.84 lakh. Hostel and other fees will be charged separately. On the other hand, an appeal has been made to the National Medical Commission (NMC) to grant recognition to 13 new medical colleges. An inquiry has been demanded as per the old rules. If these medical colleges get recognition, then 1,300 more MBBS seats will increase. Then the total number of MBBS seats will increase to 11,200.


622 seats increased in medical colleges this time

• No increase in fees, preparations for admission in full swing

Post a Comment

Previous Post Next Post