NEET UG Exam :: परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई , कोर्ट कर सकती है कोई बड़ा फैसला , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 NEET UG Exam :: परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई , कोर्ट कर सकती है कोई बड़ा फैसला , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 यूं तो मेडिकल में प्रवेश के लिए आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) विवादों में घिरी रही और इसे रद कर फिर से आयोजित करवाने या नहीं करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लंबित है. को मंडे को केंद्र और एनटीए की ओर से ही दलील दी जानी है. ऐसे में पूरी संभावना है कि कहीं छिटपुट अनियमितताएं हो सकती हैं, लेकिन इस बार पूरे देश के छोटे शहरों से भी बच्चे चयनित होकर आए हैं. सरकार की ओर से मेहनतकश बच्चों का हवाला देकर परीक्षा रद नहीं किए जाने की बात कही जा रही है. कुछ बच्चे भी ऐसी ही याचिका के साथ कोर्ट पहुंचे हैं. जबकि कई याचिकाएं पूरी परीक्षा रद करने की है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की ओर से ही मांग हो रही है. लेकिन फिलहाल

जारी नतीजों में एक अच्छी बात भी दिखी है. हमेशा की तरह नीट में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों में भले ही सीकर, कोटा और कोट्टायम जैस कोचिंग वाले शहरों का दबदबा फिर से दिखा है. लेकिन ऐसे शहरों की संख्या भी काफी है जो कोचिंग हब नही माने जाते.

 ऐसे शहरों के छात्र 700 या अधिक स्कोर हासिल करने में सफल रहे हैं. बड़ी गड़बड़ी का आशंका खारिज कर रही सरकार को इस आंकड़े से बल मिल सकता है कि इस बार 700 से ऊपर अंक लाने वाले बच्चे 276 शहरों के 1,404 केंद्रों से हैं. जबकि 2023 की नीट में इतने अंक लाने वाले बच्चे 116 शहरों के महज 310 केंद्रों से थे. ऐसे में यह दलील दी जा सकती है कि इस बार छोटे शहरों के बच्चों ने अपना लोहा दिखाया है. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो नीट- यूजी में इस बार 720 की कुल परीक्षा में 700 या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों की कुल संख्या 2,321 है. जो देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 276 शहरों के 1,404 परीक्षा केंद्रों से हैं. इनमें कोलकाता से 27, नोएडा, अलीगढ़ से 13-13, दावनगेरे से आठ और से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.


11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को निगेटिव नंबर मिले

नीट-यूजी के 11 हजार से अधिक छात्रों को शून्य या निगेटिव अंक प्राप्त हुए हैं. शहर एवं केंद्रवार परिणामों के अनुसार 2,250 से अधिक छात्रों को शून्य अंक प्राप्त हुए, जबकि 9,400 से अधिक छात्रों को निगेटिव अंक मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, शून्य अंक का प्राप्त होने का यह मतलब कदापि नहीं है कि छात्र ने उत्तर पुस्तिका को खाली छोड़ दिया होगा क्योंकि इस परीक्षा में सही उत्तर पर चार अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाता है. प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर कोई अंक प्रदान नहीं किया जाता.


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE




Although the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) conducted for medical admission remained surrounded by controversies and the decision of the Supreme Court is pending on whether to cancel it and conduct it again or not. Arguments are to be given by the Center and NTA on Monday. In such a situation, there is every possibility that there may be some irregularities, but this time children from small cities of the whole country have also been selected. The government is saying that the exam should not be cancelled citing hardworking children. Some children have also reached the court with a similar petition. While many petitions are to cancel the entire exam. The demand is being made by the opposition parties including Congress. But at present, a good thing has also been seen in the results released. As always, coaching cities like Sikar, Kota and Kottayam have again dominated among the students who scored good marks in NEET. But the number of such cities is also quite high which are not considered coaching hubs. Students from such cities have been successful in scoring 700 or more. The government, which is dismissing the possibility of major irregularities, can get strength from this data that this time the children who scored above 700 marks are from 1,404 centers in 276 cities. Whereas in NEET 2023, the children who scored so many marks were from only 310 centers in 116 cities. In such a situation, it can be argued that this time the children of small cities have shown their mettle. If sources related to the government are to be believed, the total number of students who scored 700 or more marks in the total examination of 720 in NEET-UG this time is 2,321. Who are from 1,404 examination centers in 276 cities of 25 states and union territories of the country. Among them, 27 from Kolkata, 13 each from Noida, Aligarh, eight from Davanagere and more have scored more.


More than 11 thousand students got negative marks

More than 11 thousand students of NEET-UG have received zero or negative marks. According to city and center wise results, more than 2,250 students got zero marks, while more than 9,400 students got negative marks. According to officials, getting zero marks does not mean that the student must have left the answer sheet blank because in this exam four marks are given for the correct answer and one mark is deducted for the wrong answer. No marks are awarded for not answering the question.

Post a Comment

Previous Post Next Post