NEET UG :: NTA ने अंतिम परिणाम किया जारी , चार लाख अभ्यर्थियों की बदल गयी रैंक , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 NEET UG ::  NTA ने अंतिम परिणाम किया जारी , चार लाख अभ्यर्थियों की बदल गयी रैंक , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 


 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता -सह- प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी), 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। संशोधित रिजल्ट में करीब चार लाख अभ्यर्थियों की रैंक बदल गई है। 17 अभ्यर्थियों को पूर्णांक यानी 720 में 720 अंक मिले हैं। इनमें चार बेटियां हैं। टॉपर में दो यूपी के हैं। शीर्ष 100 में 22 लड़कियां हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत भौतिकी के एक प्रश्न के दो उत्तर सही मानकर दिए गए कृपांक को हटाकर नई संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पहले कृपांक मिलने से 61 छात्रों को 720 अंक का परफेक्ट स्कोर मिला था। विवादित सवाल के दूसरे जवाब के अंक और कृपांक हटने के कारण टॉपर की संख्या सिर्फ 17 रह गई है। फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब मेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग जल्द शुरू हो जाएगी।

एनटीए ने शुक्रवार शाम संशोधित फाइनल आंसर-की जारी की। उसके बाद नीट यूजी 2024 का संशोधित रिजल्ट और मेरिट जारी कर दी। इसमें दिल्ली की मृदुल मान्या आनंद व दिव्यांश, पंजाब के गुनमय गर्ग, यूपी के आयुष नगरिया व आर्यन यादव, बिहार के एम मंसूर, राजस्थान की प्राचिता, इरम कुरैशी, देवेश जोशी और सौरभ, पश्चिम बंगाल की अर्ध्यादीप दत्ता, महाराष्ट्र के सुभान सेनगुप्ता, प्लांशा अग्रवाल व एम नेहा कुलदीप, तमिलनाडु के रजनीश पी, केरल के श्रीनंद शर्मिल और चंडीगढ़ के तेजस सिंह को परफेक्ट स्कोर के साथ 720 अंक मिले हैं।


पूर्णांक यानी 720 अंक पाने वाले 17 में चार राजस्थान और तीन महाराष्ट्र के  यूपी के सर्वाधिक 1.65 लाख सफल

 नीट यूजी में यूपी के सबसे अधिक 1,65,015 छात्र सफल रहे हैं। यूपी के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जिसके 1,42,829 और तीसरे नंबर पर राजस्थान के 1,21,166 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश 12,096, जम्मू-कश्मीर से 24,545, दिल्ली 46,811, उत्तराखंड से 12,437 और हरियाणा के 34,274 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे। 

कटऑफ में भी गिरावट : सामान्य वर्ग का कटऑफ 164 से गिरकर 162 रह गया जबकि ओबीसी, एससी और एसटी के लिए 161 से 127 तक रह गया है।


CLICK HERE TO DOWNLOAD OUR OFFICIAL APPLICATION


SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL WHATSAPP GROUP


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE


Post a Comment

Previous Post Next Post